फतेहपुर से भाजपा की नामांकन सभा में उमड़ा जनसैलाब

फतेहपुर से भाजपा की नामांकन सभा में उमड़ा जनसैलाब

सीकर। विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्रवण चौधरी ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। 
नामांकन दाखिल करने के बाद श्रवण चौधरी ने हजारों समर्थकों के साथ पंचायत समिति के सामने स्थित सूर्य मंडल में विराट सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इस अपार जनसमूह की उपस्थिति ने लाल डायरी और पेपर लीक सरगनाओं की सरकार की विदाई तय कर दी है। कार्यकर्ताओं को सजग करते हुए उन्होंने कहा की मुंह में राम बगल में छुरी रखने वालों से भी सावधान रहना है। सभा को विधायक अभिनेष महर्षि,आशु सिंह शेखावत,रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद चोटिया,हरलाल सहारण, महावीर कटारिया, सरोज कड़वासरा, रिटायर्ड एसपी केसर सिंह शेखावत, किसान सभा के हरलाल चौधरी, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार झाझड़िया, युवा नेता महिपाल महला ने संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी श्रवण चौधरी ने कहा कि अपने शहर और क्षेत्र की कमान खुद के हाथों में लेने का समय आ गया है।हमें अपने प्रतिनिधत्व में पिछड़े हुए क्षेत्र के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका तय करनी है।भाजपा ने आपके अपने भाई पर विश्वास जताया है आप उसे कमजोर मत पड़ने देना।सभा के बाद जैन भवन तक जन आशीर्वाद रैली निकाली गई।अपार जन समूह को देखकर लोगों में चर्चा का विषय बन गया कि वास्तव भाजपा का मूल मतदाता इस बार एक होकर चुनाव लड़ रहा हैं।