सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन


सवाई माधोपुर के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
सवाई माधोपुर, 20 जनवरी। सवाई माधोपुर के 260 वे स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा दशहरा मैदान पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। 
सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव, जिला प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने सवाई माधोपुर स्थापना दिवस की सभी जिलेवासियों को बधाई देते हुए ऐसे आयोजनों से राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ लोक कलाकारों को भी प्रोत्साहन मिलता है।
सांस्कृतिक संध्या में प्रकाश शर्मा एण्ड पार्टी सीकर द्वारा गणेश वंदना एवं मयूर नृत्य, कमलेश कुमार शर्मा करौली द्वारा शिव अराधना, रामप्रसाद एण्ड पार्टी निवाई द्वारा कच्ची घोड़ी अलगोजा नृत्य, गोपाल धानू एण्ड पार्टी शाहबाद बारां द्वारा सहरिया स्वांग, अशोक प्रमार एण्ड पार्टी डूंगर द्वारा भवाई नृत्य की आर्कषण प्रस्तुति दी गई। वहीं नवीन कुमार जायसवाल एण्ड पार्टी सीकर द्वारा जोधपुरी चूंदड़ी और रंग दे, अमित एण्ड पार्टी छबड़ा बारां द्वारा कालबेलिया नृत्य, तेजकरण एण्ड पार्टी छबड़ा बारां द्वारा चकरी नृत्य, वहीं कृष्णा शर्मा एण्ड पार्टी निवाई द्वारा कृष्णरास फूलों की होली की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को आनंद विभोर कर दिया।
इस दौरान राजस्थानी संस्कृति थीम पर महिला एवं पुरूष वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की गई।
सवाई माधोपुर स्थापना दिवस उत्सव के तहत शुक्रवार को पुलिस लाईन परेड मैदान में सूरवाल मॉडल स्कूल द्वारा बैण्डवादन, जयपुर एवं सवाई माधोपुर फुटबॉल टीमों के मध्य मैत्रीमैच खेला गया। जिसमें दो एक से सवाई माधोपुर टीम विजेता रही। 
इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में सवाई माधोपुर शहर के उपर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी की उपस्थिति में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के शिक्षकों, विद्वानों, साहित्यकारों एवं विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी सहित अन्य उपस्थित थे।