दाना शिवम हॉस्पिटल ने मनाया वर्ल्ड लीवर डे।

दाना शिवम हॉस्पिटल ने मनाया वर्ल्ड लीवर डे।


जयपुर विद्याधर नगर स्थित दाना शिवम हॉस्पिटल में केक काटकर वर्ल्ड लीवर डे मनाया गया। अस्पताल के पेट एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुभाष दू त  ने बताया कि आज मनुष्य की लाइफ स्टाइल और बिगड़ती खानपान की आदतों के कारण आज देश में लिवर की बीमारी के रोगी काफी संख्या में बढ़ गए हैं हमें खान-पान पर ध्यान देना चाहिए सही समय पर उपचार करवाना चाहिए लापरवाही का तक सिद्ध हो सकती है।
अस्पताल की डायरेक्ट शालिनी गरसा ने इस अवसर पर कहा है कि लिवर का सही समय पर उपचार होना चाहिए खान-पान सही होना चाहिए शरीर की जांचे समय पर होनी चाहिए भारत में प्रतिवर्ष 300000 लोगों की लिवर की बीमारी से मृत्युहो रही है। कार्यक्रम में डॉ सुनील कुमार गरसा, डॉ राजवीर गरसा, डॉक्टर सरिता शर्मा, डॉक्टरकमलेश अग्रवाल, डॉ आनंद विजय, डॉक्टर गोविंद दुबे, डॉक्टरनितिन गुप्ता, डॉ रवीना सैनी, डॉ विनीत खेमका, डॉक्टरअनुराग गिल, डॉक्टर सजल, डॉ हेमंत वर्मा, डॉक्टरसुभाष यादव, डॉ मोनिका चौधरी, संगीता चौधरी,मुख्य प्रबंधक नरेंद्र सोमरा उपस्थित रहे।