दो माह से गायब मनोज को तलाश करने की मांग
सुजानगढ़ (नि.सं.)। करीब दो माह पूर्व घर से गुम हुए विमंदित व्यक्ति मनोज माली का अब तक पुलिस कोई प ता लगाने में नाकाम रही है। जानकारी के अनुसार नलिया बास में रहने वाला व्यक्ति मनोज माली पांच मई से गायब है। उसकी मां हीरा देवी, भाई झूमरमल ने सरकार से गुहार लगाई है कि हर हाल में मनोज माली को दस्तेयाब कर परिवारजनों को सौंपा जावे। झूमरमल ने बताया कि मेरा भाई मनोज कुमार, जो कि मानसिक रूप से कम विकसित व्यक्ति है, जो पांच मई की सुबह करीब सवा सात बजे घर से निकल गया तथा जांच पड़ताल करने पर भी नहीं मिला। रिपोर्ट के अनुसार पड़ौसी राजकुमार ने बताया कि डूंगरमल माली निवासी सुजानगढ़ तथा गजानंद माली निवासी खानपुर, लाडनूं ने तुम्हारे भाई को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर अपने साथ ले गए। इस सम्बंध में झूमरमल ने जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित कर मनोज कुमार की तलाश करने, रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करवाने, आरोपियों के मोबाइल फोन की लोकेशन की जांच करवाने एवं गिरफ्तार करने की मांग की गई है। पत्र में अनुसंधान अधिकारी पर निष्पक्ष जांच नहीं करने एवं आरोपियों से सांठ-गांठ के आरोप लगाए गए हैं। मां हीरादेवी एवं भाई झूमरमल ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र मनोज कुमार की तलाश कर उसे सकुशल घर वापस लाने की मांग की है।