जिला स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया

जिला स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया

सवाई माधोपुर चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जिला मुख्यालय के रणथंभौर रोड स्थित होटल सिद्धी विनायक में जिला स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि चिकित्सा विभाग का दायित्व न सिर्फ मरीजों का ईलाज करना है बल्कि सरकार की चिकित्सा विभाग से संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर पात्र व्यक्ति को लाभांवित करना है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि स्वास्थ्य के लिए सामुदायिक प्रयास कार्यक्रम यानि कि कम्यूनिटी एक्शन फॉर हैल्थ, नेशनल हैल्थ मिशन के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है। इस कार्यक्रम का प्रमुख्स उद्देश्य यह जानना है कि स्वास्थ्य सेवाएं जिनके लिए समुदाय-लाभार्थी एनटाइटल्ड है, वे स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी, गुणवत्ता एवं सेवा प्रदान करने वाले आधारभूत स्तर के कर्मचारियों के कार्य, व्यवहार आदि के बारे में क्या सोचते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में समुदाय को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति का आंकलन का आंतरिक तंत्र सर्वे एवं अध्ययन द्वारा किया जाता है। किंतु अब तीसरे तंत्र समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी हेतु उपयोग किए जाने की महती आवश्यकता है क्योंकि समुदाय का फीडबैक सर्वाेपरि है। इस पर ही सुधारात्मक कार्यवाही कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं समुदाय तक पहुंचाकर समुदाय का स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति संतुष्टि का स्तर बढ़ाया जा सकता है।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, सहायक निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हेमंत सिंह, सहायक निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. कैलाश सोनी आदि मौजूद रहे ।