दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय सरसों सत्याग्रह में श्रीमाधोपुर के किसान शामिल हुए

श्रीमाधोपुर
6 राज्यों के किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने 6 अप्रैल को गुरुवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में एक दिवसीय सत्याग्रह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्रीमाधोपुर के एक दर्जन किसान प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया अवसर पर किसान महापंचायत के प्रदेश महामंत्री सुंदरलाल भावरिया ने बताया कि विदेशी पाम आयल स्वास्थ्य के लिए खतरा होता है सरकार ने विदेशी पाम ऑयल में छूट दे रखी है जिससे पॉम ऑयल खाद्य तेलों में मिलावट किया जा रहा है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है! साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य को गारंटी कानून घोषित किया जाए, यमुना के पानी को श्रीमाधोपुर के गढ़तकनेट स्थित प्राकृतिक नाले में लाया जाए को लेकर एक दिवसीय सत्याग्रह किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के एक दर्जन किसानों ने हिस्सा लिया