फतेहपुर। धानूका अस्पताल के सामने पोस्टर हटाते नगर परिषदकर्मी नगर परिषद लगातार चला रही स्वच्छता अभियान

फतेहपुर। धानूका अस्पताल के सामने पोस्टर हटाते नगर परिषदकर्मी नगर परिषद लगातार चला रही स्वच्छता अभियान


नेता बिगाड़ रहे हैरिटेज सिटी की सूरत , नगर परिषद जूटा सफाई अभियान मे 
फतेहपुर। सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर परिषद नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।  शहर मे एंट्री होने के  साथ योगा व महापुरूषो की मुर्तीया व हैरिटेज गेट  लगाकर स्वच्छ बना रहे है। गुरूवार को ईओं नूर मोहम्द के निर्दशन मे एसआई कैलाश सोनी ने  धानूका अस्पताल के सामने  बने बाथरूम और शौचालय पर लगे पोस्टरों को हटाकर दिवारों की सफाई की गई।
ईओ नूर माहेम्द ने बताया कि शहर मे जगह— जगह पोस्टर चिपका दिये  स्वछता के लिए दिवारों की सफाई करवाई जा रही लोगों को समझाईस की गई अगर आयें भी लोग नही मानते है तो जुर्माना लगाकर उचित करवाई की जायेगी। फतेहपुर की सुन्दरता के लिए फतेहपुर की मुख्य एंटी मे आई लव यू फतेहपुर के नीचें भी नेताओं ने पोस्टर चिपका  दिये। 
 नगर की सफाई के साथ नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। परिषद द्वारा नगर के कई जगह शौचालय निर्माण किया गया है। पुराने और जर्जर पेशाब घरों को सुधार कर साफ सुथरा किया और उनमें स्वच्छता के नारे लिखे जा रहे हैं।

लोगों को बाथरूम और शौचालय का उपयोग करने के लिए नारों के माध्यम से प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है। नगर के प्रमुख स्थलों पर डस्टबिन रखवाए गए हैं। लोगों को कचरा डस्टबिन में ही डालने को प्रेरित किया जा रहा है। हालांकि नगर परिषद के इन प्रयासों में नगरवासी पूरा सहयोग करते दिखाई नहीं दे रहे हैं। लोग कचरे को इधर उधर फेंकते नजर आते हैं। जिससे परिषद के प्रयास 100 फीसदी सफल नहीं हो रहे हैं। हालांकि नगर परिषद द्वारा नगर में जगह-जगह दीवारों पर नारे लिखवाए गए हैं।