प्रशिक्षु ग्राम विकास अधिकारियों को कराया फील्ड भ्रमण
सवाई माधोपुर, 24 मई। नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को 15 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना के निर्देशानुसार तीन दिन का फील्ड भ्रमण करवाया गया।
प्रशिक्षण प्रभारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया ने बताया कि फील्ड भ्रमण के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों के दो दल बनाए गए। प्रथम दल को प्रथम दिवस सवाई माधोपुर ब्लॉक एवं चौथ का बरवाड़ा में नरेगा की विभिन्न कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधायक एवं सांसद कोष योजना तथा पंचायती राज के 15वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग के कार्यों को दिखाया गया। उन्होंने बताया कि नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को नरेगा में खिलचीपुर में उद्यान विकास कार्य, खेल मैदान एवं राजीविका की महिलाओं स्वयं सहायता समूह हेतु सामुदायिक वर्क शेड के निर्माण को दिखाया गया तथा शेरपुर के रामसिंहपुरा में तालाब निर्माण के कार्य का अवलोकन कराया गया।
इस दौरान सभी प्रशिक्षुओं को मेट द्वारा मस्टर रोल में हाजिरी भरे जाने की प्रक्रिया, एनएमएमएस प्रक्रिया द्वारा उपस्थिति करना, टास्क की एंट्री, जॉब कार्ड एवं डिस्प्ले बोर्ड के बारे में सभी को समझाया गया।
खिलचीपुर ग्राम पंचायत में नरेगा के तहत 7 रजिस्टर एवं मेट रजिस्टर तथा ग्राम विकास अधिकारी द्वारा संधारित किए जाने वाले सभी रजिस्टरों के बारे में सभी को विस्तार से समझाया। इसके अतिरिक्त चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक में अमृत सरोवर सवाई गंज एवं आदर्शआंगनवाड़ी केंद्र कुस्तला एवं बंजारी में शमशान विकास कार्य का अवलोकन किया एवं चौथ का बरवाड़ा में कचरा संग्रहण केंद्र के बारे में भी सभी को अवगत कराया।
द्वितीय दिवस को प्रशिक्षु ग्राम विकास अधिकारियों को पंचायत समिति गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायत खानपुर बड़ौदा, सेवा एवं शायरौली में बन रहे अमृत सरोवर तालाब खेल मैदान उद्यान पार्क कचरा संग्रहण केंद्र एवं अन्य कार्यों का निरीक्षण करवाया गया।
तृतीय दिवस को पंचायत समिति खंडार की विभिन्न ग्राम पंचायतों जयसिंहपुरा, मई खुर्द में प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के कार्यों का निरीक्षण कराया गया साथ ही ग्राम पंचायत अनियाला में बन रहे उद्यान विकास कार्य का भी अवलोकन करवाया गया।
भ्रमण के दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया, जिला परिषद से अधिशाषी अभियंता नरेगा गोपाल दास मंगल, अधिशाषी अभियंता प्रकाश चंद मीणा, विकास अधिकारी खंडार आदेश मीणा, डीपीसी बलवंत सिंह, एसबीएम, पंचायत समिति सवाई माधोपुर से सहायक अभियंता जेटीए राकेश जैन, पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा से सहायक विकास अधिकारी हंसराज मीणा, बाबूलाल मीणा कनिष्ठ अभियंता, कैलाश बैरवा आशाराम मीना, रामराज मीणा एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।