1 करोड 85 लाख रूपये की लागत से बनने वाले राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का हुआ शिलान्यास

अलवर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने रैणी के गांव पाडा में करीब एक करोड 85 लाख रूपये की लागत से बनने वाले राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का शिलान्यास किया ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार निरोगी राजस्थान के तहत् प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य एवं उपचार की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख तथा दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रूपये की राशि से सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी जैसी नायाब योजना देकर पूरे देश के लिए एक नजीर पेश की है। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार राजस्थान में राईट-टू-हेल्थ बिल लाने का कदम उठाया गया है
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री जूली ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गए कार्य ऐतिहासिक सिद्ध हुए है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य तंत्र को सुदृढता प्रदान करने हेतु अस्पतालों में सुविधाओं में विस्तार करने के साथ-साथ बडी संख्या में पीएचसी को सीएचसी में कमोन्नत करने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निशुल्क दवा एवं निशुल्क जांच योजना का सफल संचालन किया जा रहा है जिससे राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक के स्वास्थ्य केन्द्रों पर आमजन को निशुल्क दवा एवं जांच योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में स्वास्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाते हुए आरटीएच के माध्यम से सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी प्रदेश के नागरिको को गुणवत्तापूर्ण बेहतर व निशुल्क चिकित्सा सुविधाऐं उपलब्ध करवाने का उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी चिरंजीवी योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है।
इस अवसर पर मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, राजगढ़-लक्ष्मणगढ विधायक जौहरीलाल मीणा, पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत, प्रधान मीरा मांगेलाल, भौरी देवी, को जाकिर हुसैन, विमला देवी, केन्द्र सिंह, गीता देवी सहित बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।