बिजली कटौती बंद करने की मांग को लेकर सहायक अभियंता को ज्ञापन दिया
तारानगर
सरदारशहर मार्ग पर स्थित औद्योगिक फैक्ट्रियों के मालिकों ने बिजली कटौती बंद करने की मांग को लेकर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता शशिकांत कुलड़िया को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि कस्बे के सरदारशहर मार्ग पर विभिन्न प्रकार के उद्योगों के कारखाने है जिनमे बिजली से कार्य होता है। इस क्षेत्र में आजकल रोजाना 5-6 घंटे विद्युत कटौती की जा रही है जिस कारण कारखानों का कार्य काफी प्रभावित हो रहा है और कारखानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कारखाना संचालकों ने सहायक अभियंता कुलड़िया से विद्युत कटौती बंद करने की मांग की है ताकि कारखानों का कार्य प्रभावित ना हो। बाबूलाल जांगिड़, रमेश यादव, कृष्ण जांगिड़, विनोद जांगिड़, महेंद्र जांगिड़, सांवरमल, महेंद्र शर्मा, रामलाल जांगिड़, शंकरलाल, किशन लाल, मनीष आदि अनेक ज्ञापन देने वालों में शामिल थे।