पर्यावरण को बचाने की हमारी जिम्मेदारी है- जिला न्यायाधीश

- भारत यात्रा पर साइकिल से निकले युवा दंपत्ति सोमेन और लक्ष्मी
अलवर। युवा अवस्था में किए गए अच्छे संकल्प जीवन को सही रास्ते पर ले जाते हैं। क्योंकि सैर कर दुनिया की गाफिल, जिंदगानी फिर कहांँ, ज़िन्दगी भी गर रही तो नौजवानी फिर कहाँ... भारत यात्रा पर साइकिल से निकले युवा दंपत्ति सोमेन और लक्ष्मी को विजऩ संस्थान की मुहिम फूड बॉक्स से जयपुर के आगे के पड़ाव के लिए मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश ने कहा कि पर्यावरण को बचाने की हमारी जिम्मेदारी है, नहीं तो जल, जंगल और जमीन का अंधाधुंध दोहन हमारे लिए भविष्य में गंभीर समस्या पैदा कर सकता है। वहीं वरिष्ठ साहित्यकार विनय मिश्र ने इस युवा दंपति को बधाई दी और आगे की यात्रा की शुभकामना देते हुए कहा कि साइकिल की सवारी पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए स्वयं में एक जरूरी संदेश है।
आरंभ में मुख्य अतिथि और भारत यात्रा पर निकले अतिथियों का विजन संस्थान के राहुल गुप्ता, ज्योत्स्ना पचौरी, हिमेश मित्तल, आदित्य शर्मा, कपिल शर्मा, चिंटू गुर्जर व हिमांशु शर्मा आदि अनेक सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया व संस्था की सदस्या रिचा भारद्वाज व अंकुर सैनी द्वारा रोली चंदन के साथ बधाई प्रेषित की गई।
विजन संस्थान द्वारा बिजली घर चौराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य व कन्हैया स्वीट्स के मालिक अंकित सैनी ने पहुंच कर अलवर का मशहूर कलाकंद दंपत्ति को भेंट किया। इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, अंतर्राष्ट्रीय धावक बिसन कालरा, गोपाल शर्मा, विशन कालरा, और शहर के अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।