विधायक ने किया क्षेत्र का दौरा
चौहटन/चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के कई गुणों का दौरा किया विधायक ने लाभूराम सियाग ग्राम विकास अधिकारी पन्नणोनियो का तला के घर सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया। विधायक ने छगनलाल सरपंच प्रतिनिधि हाथला के घर सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया। मिठड़ी निवासी रुहभंवर लाल सरपंच के घर सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत। सोडियार निवासी भीखाराम भादू के स्वर्गवास पर उनके घर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही विधायक ने बेमौसम ओलावृष्टि और बारिश की वजह से हुई फसलों के नुकसान का भी जायजा लिया।