304 बच्चों को पिलाई सुवर्ण प्राशन प्रशासन की दवा
----------------------------------------
चौमू l पुष्य नक्षत्र के अवसर पर गुरुवार को संस्कृति आर्य गुरुकुलम राजकोट गुजरात के द्वारा आयोजित वैदिक मंत्रोच्चार एवं बहुमूल्य औषधि युक्त कश्यप संहिता में वर्णित 3000 वर्ष पुराना निशुल्क आयुर्वेदिक टीकाकरण मंत्रोंऔषधि सुवर्णप्राशन संस्कार शहर के पुरोहितों का मोहल्ला स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में 25वी बार आयोजित किया गया l
संस्कृति आर्य गुरुकुलम के सदस्य चंद्र प्रकाश जांगिड़ ने बताया कि पुष्य नक्षत्र के अवसर पर 1 माह से 15 वर्ष तक के 304 बच्चों को सुवर्णप्राशन की निशुल्क ड्रॉप आयुर्वेदिक चिकित्सक बंशीधर शर्मा द्वारा पिलाई गई l कार्यक्रम के दौरान अरविंद भातरा,आरव जांगिड़, आशीष यादव, सांवरमल जांगिड़ आदि ने अपनी भागीदारी निभाई l
संस्था के सदस्य जांगिड़ ने बताया कि संस्था द्वारा आने वाली पीढ़ीयों को अनेक प्रकार के घातक रोगों के बचाने के लिए मंत्रोषधि सुवर्णप्राशन को हर पुष्य नक्षत्र पर कराने का निर्णय लिया है l