शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर बैठक

शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर बैठक

बीदासर- नगर पालिका सभागार में गुरुवार को राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता को लेकर पालिकाध्यक्ष सीताराम प्रजापत की अध्यक्षता में पार्षदों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 26 जनवरी से 31 जनवरी तक होने जा रहा है जिसको लेकर वार्ड पार्षदों को अपने-अपने वार्ड स्तर पर अधिक से अधिक खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन कराने को कहा। ईओ ने कहा कि पालिका में रजिस्ट्रेशन के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है यहा आकर राजेंद्र सिंह पंवार व विजेश रैगर से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस दौरान खेल नॉडल प्रभारी सरदार सिंह रेवाड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी, टैनिस बॉल क्रिकेट, खोखो, बॉलीबॉल फुटबॉल, बास्केटबॉल एथेटिक्स आदि खेल होंगे। शहरी ओलंपिक प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं वही खेलों की नियमावली तैयार कर उसी के अनुरूप खेलों का आयोजन करवाया जाएगा। खिलाड़ियों का पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। बैठक में नेताप्रतिपक्ष गोपाल गुर्जर, सहायक प्रसाशनिक अधिकारी अखिलेश पारीक, कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार, पार्षद बेगराज नाई, बाबुलाल करदवाल, सांवरमल नाई, ओमप्रकाश राठौड़, रमेश प्रजापत, सलीम क़िलानिया, हनुमान मेसलपुरिया, मनोज माली, पवन पारीक, शिक्षक सुरेश कुमार ज्यानु, युवा खेल ब्लॉक प्रभारी दीपक जांगिड़ आदि उपस्थित थे।