राजस्थान से कुशासन को हटाना होगा- बाबा बालक नाथ योगी

राजस्थान से कुशासन को हटाना होगा- बाबा बालक नाथ योगी


गंगापुर / राजस्थान भाजपा की सह प्रभारी एंव महिला मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व राजस्थान भाजपा की सह प्रभारी विजया ताई ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस शासित सरकार से आम जनता दुखी हो गई है इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत लगाकर इस भ्रष्ट व अत्याचारी सरकार को हटाना होगा।राजस्थान में महिलाओं से जुड़े अपराध देश मे सर्वाधिक है। बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही ह। इस के विपरीत केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को बेहतर मिल रहा है। विजया ताई सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में गत दिनों राजस्थान सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल के विरोध  में निकाली गई जनाक्रोश यात्रा के समापन पर गंगापुर में आयोजित जनाक्रोश महासभा को सम्बोधित कर रही थी। महासभा में अलवर साँसद महंत बाबा बालकनाथ योगी ने अपने सम्बोधन में राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि राजस्थान का हर कांग्रेस से जुड़ा विधायक पूरी तरह से लूट खसोट में लगा हुआ है। भूमाफिया से सांठगांठ कर सरकारी जमीनों को खुर्द बुर्द किया जा रहा है। गौ तस्करी के मामलों में लगातार इजाफा हुआ है और तस्कर सरे आम पुलिस पर फायरिंग कर रही है लेकिन सरकार की नींद नही उड़ रही है। ऐसे में राजस्थान में रामराज स्थापित करने के भाजपा को जिताना होगा। महासभा के पश्चात राजस्थान में पेपर लीक मामले को लेकर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कोर्ट चौराया पर पुतला फूंका और उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका को राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन दिया । महासभा को प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष अलका मूंदड़ा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा, जिलाध्यक्ष लादुलाल तेली, जिला संगठन प्रभारी रतनलाल गाडरी,पूर्व मंत्री डॉ रतनलाल जाट,  पूर्व विधायक डॉ बालुराम चौधरी, प्रदेश प्रतिनिधि रुपलाल जाट सहित सभी मण्डल अध्यक्ष ने सम्बोधित किया। इससे पूर्व अतिथियों का प्रधान माँगी देवी भील,हमीरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष रेखा परिहार, यात्रा संयोजक नाथुलाल शर्मा, सह संयोजक बलवीर सिंह चूंडावत,पूर्व प्रधान कमलेश चौधरी,गंगापुर नगर मंडल अध्यक्ष शिवलाल जीनगर, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष तख्त सिंह, प्रकाश जाट, महिला मोर्चा अध्यक्ष विद्या पूरी गोस्वामी, दया सैनी आदि ने दुपट्टा व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। महासभा  का संचालन नगर महामंत्री एडवोकेट अरविंद चौधरी ने किया।