विप्र फाउण्डेशन अलवर के पदाधिकारियों ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंह को सौंपा ज्ञापन

विप्र फाउण्डेशन अलवर के पदाधिकारियों ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंह को सौंपा ज्ञापन


अलवर। विप्र फाउंडेशन अलवर के जिला अध्यक्ष भूदेव शर्मा के नेतृत्व में विप्र फाउंडेशन की जिला कार्यकारिणी ने गत 18 जून को अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में जाट महासभा के राष्ट्रीय सचिव युद्धवीर सिंह के द्वारा ब्राह्मण समाज व सनातन धर्म सहित मंदिरों के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।
संगठन महामंत्री संजय कौशिक ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से जाट महासभा के राष्ट्रीय सचिव युद्धवीर सिंह के खिलाफ तुरंत प्रभाव से मामला दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई करवाने की मांग की गई है। इसके साथ ही बताया गया है कि युद्धवीर सिंह ने अपने भाषण से सनातन धर्म सहित ब्राह्मण समाज व सर्व हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। ऐसे समाज कंटको के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंह को खैरथल के मातौर में एक ब्राह्मण परिवार की जमीन पर जिला प्रमुख बलवीर छील्लर के द्वारा जबरन कब्जा करने के मामले में भी ज्ञापन दिया गया। इस ज्ञापन के माध्यम से विप्र फाउंडेशन ने जिला प्रमुख बलवीर छील्लर के खिलाफ कानूनी रूप से मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान ही मौके पर पहुंचे जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों से माफी मांगी है ओर साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह से बात कर लिखित में माफीनामा दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर केबीनेट मंत्री टीकाराम जूली भी मौजूद रहे।
ज्ञापन देने के दौरान विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष भूदेव शर्मा, संगठन महमंत्री संजय कौशिक, युवा अध्यक्ष पीयूष पंडित, प्रकाश अडिचवाल, त्रिपोलिया महादेव के महंत जितेंद्र खेड़ापति, एडवोकेट वी. पी.शर्मा, रमेश चंद्र गुप्ता, गिरीश शर्मा, धर्मेंद्र कौशिक, मनोज बेड़ा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।