महिला नर्सेज़ का नववर्ष मिलन समारोह का किया आयोजन
अलवर। राजस्थान नर्सेज़ एसोसिएशन अलवर द्वारा अलवर स्थित स्वरूप विलास में महिला नर्सेज़ का नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अथिति श्वेता सैनी पीसीसी सदस्य , कार्यक्रम की अध्यक्षता सरिता धाकड़ अतरिक्त जिला एंव सेशन न्यायाधीश कठूमर , अथिति डॉ कल्पना शर्मा नोडल अधिकारी अलवर शहर, नर्सिंग अधीक्षक सामान्य चिकित्सालय रीटा रोज, महिला चिकित्सालय नर्सिंग अधीक्षक सुशीला शर्मा, मधु खट्टर, कुमकुम डेविड, नरेंद्र कौर थी।
मुख्य अतिथि श्वेता सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि महिला नर्सेज़ जो पारिवारिक जिम्मेदारियों को समझते हुए मरीज सेवा में करत्वनिष्ठता के साथ कार्य करती है । उन्होंने उनकी समस्याओं को राज्य स्तर पर सरकार के समक्ष रखने हेतु आश्वस्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही एडीजे सरिता धाकड़ ने कहा कि नर्सेज़ की सेवाए हमारे लिए अमूल्य है तथा कोरोना काल मे जो कार्य आपने किया उस से समाज मे इनका सम्मान ओर बढ़ा है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी प्रकाश डाला।
डॉ कल्पना शर्मा ने कहा कि चिकित्सको को चिकित्सक बनाने में नर्सेज़ का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की ।
कार्यक्रम में महिला नर्सेज़ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, नर्सिंग ऑफिसर रचना चौधरी द्वारा योगा किया गया।
कार्यक्रम में तारा ग्रेस ,पूनम मलिक, सुशीला शर्मा,निर्देश शर्मा, मधुबाला यादव,नरेंद्र कौर, अनिता मीना,सरोज यादव,सुषमा भाटिया,नेहा जैन,शीला यादव,सोनिया कौशिक ,रत्ना शर्मा ,सुमन गुप्ता,प्रेमलता ,मोनिका अग्रवाल सहित सैकड़ों नर्सेज़ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीरू जैन, सुनीता मीणा व प्रियंका साईवाल ने किया।