साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित।
धौलपुर राजस्थान। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने राजस्थान मिशन 2030 अभियान के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों से सभी विभागों की तैयारियों, बैठकों की जानकारी ली तथा इस संबंध में 31 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्मिक सम्मेलन हेतु आवश्यक व्यवथाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उच्च शिक्षण उच्च शिक्षा विभाग को छात्रों के राजस्थान मिशन 2030 को लेकर भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिन लाभार्थियों का पालनहार योजना का वार्षिक सत्यापन एवं नवीनीकरण नहीं हुआ है उनके शत प्रतिशत आवेदन पूर्ण कराये जायें। इस उद्देश्य हेतु संबंधित विद्यालयों के अध्यापकों का सहयोग लेने के निर्देश दिये। 1 सितंबर से शुरू होने वाले जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन हेतु खिलाडियों के लिये भोजन एवं आवास की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि खेलों के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हेतु राजस्थान युवा महोत्सव के विजेताओं को प्राथमिकता दी जाये। उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए समस्त अधिकारियों को मॉनिटरिंग कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को संपर्क पोर्टल पर लंबित समस्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत पेंशनर्स के सत्यापन से लंबित मामलों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी धौलपुर मनीष कुमार जाटव, अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शीशराम यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।