भावनगर में हुआ पौधारोपण
9 जुलाई सुमेरपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश भर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसको मध्य नजर में रखते हुए पाली जिले के हर ग्राम पंचायत स्तर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति आमजन को जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। इसी तर्ज पर
मंगलवार को पंचायत समिति पाली ग्राम पंचायत साकदडा के राजस्व गाव भावनगर मे मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत समिति सदस्य सायरी अशोक कुमावत के सानिध्य में विभिन्न स्थानों पर पधारोपण किया तथा आमजन को पर्यावरण का संदेश दिया। इस मौके पर
उपस्वास्थ केंद्र मीनाक्षी शर्मा,सुनीता मीणा और सभी ग्राम वासी व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।