नीमकाथाना जिला बनाओ यात्रा के खण्डेला में प्रवेश होने पर प्रधान गिरीराज सिंह ने स्वागत कर दिया समर्थन

नीमकाथाना जिला बनाओ यात्रा के खण्डेला में प्रवेश होने पर प्रधान गिरीराज सिंह ने स्वागत कर दिया समर्थन

नीमकाथाना जिला बनाओ यात्रा के खण्डेला में प्रवेश होने पर प्रधान गिरीराज सिंह ने स्वागत कर दिया समर्थन
खण्डेला प्रधान और विधायक महादेव सिंह खंडेला के पुत्र डॉ गिरीराज सिंह ने कहा नीमकाथाना को जिला बनाने में समस्त क्षेत्रवासी एकजुट


नीमकाथाना-नीमकाथाना को जिला बनाओं पदयात्रा  मंगलवार सुबह 10.00 बजे चला टोल टैक्स से शुरू हुई। विधायक सुरेश मोदी और पीसीसी सदस्य सीताराम अग्रवाल का जगह-जगह बैड-नगाडो के साथ जोर शोर से भव्य स्वागत हुआ। जगह-जगह फुल माला, साफा पहनाया गया।

खण्डेला प्रधान गिरीराज सिंह ने यात्रा के खंडेला पहुंचने पर विधायक सुरेश मोदी का स्वागत कर नीमकाथाना जिला बनाने के समर्थन में पदयात्रा में हिस्सा लिया। गिरीराज सिंह ने कहा की नीमकाथाना ओर खण्डेला काफी पहले से जोड़ा हुआ है एवं नीमकाथाना जिला बनाना चाहिए। विधायक सुरेश मोदी के स्वागत में यहां रोक कर इनकी सभी व्यवस्थाओं का आगे ध्यान भी रखेगे। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से निवेदन करते हुए कहा कि नीमकाथाना को जिला बनाए। नीमकाथाना सीकर जिले से काफी दूर भी पड़ता है, नीमकाथाना जिले बनने के पूरे माप दण्ड पूरे होते है। नीमकाथाना जिला बनने से शिक्षा, स्वास्थय व चिकित्सा पर काफी प्रभार पड़ेगा। 
 विधायक मोदी ने कहा कि यह पदयात्रा प्रमुख मार्गेा से होते हुए 9 जनवरी को जयपुर पहुंचेगी ओर 9 जनवरी को अधिक से अधिक सख्या में पहुचेगे एवं मुख्यमंत्री को नीमकाथाना को जिला बनाने का ज्ञापन सौपेगे। पदयात्रा के दूसरे दिन भी नीमकाथाना से आसपास के दर्जनों गांव से जुड़े हजारों लोग शामिल हो रहे है। नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग लोगो में जोर-शोर से देखने को मिल रही है।