एसडीएम कल्पित शिवरान ने ली सीएलजी सदस्य की बैठक
उदयपुरवाटी पुलिस थाने में रविवार को उपखण्ड अधिकारी कल्पित शिवरान की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई जिसमें सीएलजी सदस्यों के अलग-अलग सुझाव आए उदयपुरवाटी के प्रत्येक वार्ड में एक-एक व्यक्ति को सीएलजी मीटिंग में शामिल की जाये। युवा मीटिंग में पुलिस का सीएलजी सदस्य बनकर पूरा सहयोग करें। बदमाश प्रवृत्ति के लोगों की ओर से कस्बे में खेल मैदान में स्थित चल रही कॉलेज के छात्र-छात्राओं के सुलभ शौचालय की टंकियां को तोड़ने पर क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया जिस पर पुलिस ने कई बार कस्बे के युवकों को पकड़ कर कार्रवाई की लेकिन सीएलजी में उठे मुद्दे पर पुलिस ने जवाब देते हुए कहा आप लोग ही सिफारिश करने आते हैं और उनको छुड़ा लेते हैं। इस दौरान नगर पालिका में लाखों रुपए की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को चालू करवाने की मांग रखी। जिस पर पुलिस ने भी कहा है कि ऐसे सुझाव पर आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए। जिस पर उपखंड अधिकारी ने जल्दी सीसीटीवी ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं। सीएलजी में पुलिस का सजक प्रहरी बनकर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान सीएलजी बैठक में थाना अधिकारी सुरेश सिंह,मनोनीत पार्षद गौतम मारवाल, पार्षद शिव प्रसाद चेजारा, अकरम मुगल ,सोनू कनवा, शैतान सिंह गुर्जर ,नगर पालिका उप चेयरमैन प्रतिनिधि संजय खान सहित अन्य बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।