शिक्षा से ही समाज उन्नति कर सकता हैं-पीसी बेरवाल
चेतो, एको करो ,और फिर खुडको करो रिजल्ट अच्छा मिलेगा - हरफूल सिंह
सर्व मेघवंश ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न
गुढ़ागोड़जी। कस्बे की नांगलिया धर्मशाला में सर्व मेघवंश महासभा का ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन पूर्व तसीलदार शिवनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल रहे। विशिष्ठ अतिथि प्रदेशाध्यक्ष हरफूल सिंह, पूर्व बीसीएमओ डॉ भगवान सिंह मीणा, रामप्रताप पुलकित, सुरेश सिंगगौर, पूर्व सरपंच किशोर भोड़की, हंसराज कबीर एडवोकेट, भीम सेना अध्यक्ष सुरेश खारड़िया मंडावरा, पूर्व सरपंच रोहतास मेघवाल, ग्यारसीलाल जिनोलियां रहे। सम्मेलन में सामाजिक चिंतन को लेकर विचार विमर्श किया गया। सुरेश खारड़िया ने कहा कि समाज टुकड़ों में बंटा हुआ है उसे एकजुट करना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। रामप्रताप पुलकित ने कहा कि समाज में संस्कार की कमी है। समाज में संस्कार के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। हंसराज कबीर ने कहा कि अगर समाज को आगे बढ़ाना है तो राजनीतिक रूप से मजबूत होना होगा। प्रदेशाध्यक्ष हरफूल सिंह ने कहा कि पहले चेतो फिर एको करो और फिर खुडको करो ताकि रिजल्ट अच्छा मिले। ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार भूपेश ने कहा कि समाज को बहादुरी से लड़ना होगा। मुख्य अतिथि पूर्व संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने कहा कि शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ सकता है। शिक्षा से सम्पूर्ण विकास होता है। इस मौके पर सामाजिक बुराइयों को छोड़ने का संकल्प लिया। इस दौरान पवन कुमार माहिच, मथुरा प्रसाद, मामराज निर्मल, नथुराम टेलर, रामकुमार भूपेश, कुल्डाराम पोसाना, रामनिवास गोठवाल, गोविन्दराम गुढ़ागौड़जी, विजय कुमार गढला, शंकर लाल माहिच गुढ़ागौड़जी, धोलू राम किरोड़ी, शीशराम सिलोलिया, दौलत बजावा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। मंच संचालन प्रदीप भाटी ने किया।