सुजानगढ़ को अमृत योजना में जल्द मिलेगी नया रेलवे स्टेशन: सांसद राहुल कस्वा

सुजानगढ़ को अमृत योजना में जल्द मिलेगी नया रेलवे स्टेशन: सांसद राहुल कस्वा


सुजानगढ़ (नि.सं.)। चूरू जिला सांसद राहुल कस्वां ने रेलवे के आला अधिकारियों के साथ बैठक की और अमृत योजना के तहत होने वाले कार्यों की तैयारियों पर चर्चा की। राहुल कस्वां ने रेलवे के डीईएन मनोहरसिंह, डीसीएम विकास खेड़ा के साथ प्रतीक्षालय कक्ष में मीटिंग की और अमृत योजना के तहत सुजानगढ़ में बनने वाले नए रेल्वे प्लेफार्म व अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। सांसद राहुल कस्वा ने कहा कि संयुक्त सर्वे हम लोगों ने किया है और काम किस तरह से होना है, इसके बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई है। सांसद ने कहा कि स्थानीय पर्यटक स्थलों को पहचान देते हुए रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जायेगा। साथ ही एसी युक्त प्रतीक्षालय बनेगा, जिससे एयरपोर्ट जैसा अहसास यहां पर यात्रियों को होगा। इसी प्रकार रेलवे के बोगी नंबर सहित प्लेटफार्म पर अन्य सुविधाएं जनता को मिलने वाली हैं। 
 जल्द ही 12 मीटर का एफओबी भी पास करवाया जायेगा। सांसद ने कहा कि करीब 9 माह में जनता को काम धरातल पर नजर आ जायेगा। आरओबी के बारे में सांसद ने कहा कि काफी बार राज्य सरकार ने इस फाईल में बदलाव करवाये, जिसके कारण इस काम में देरी हुई है। बाकी आने वाले 10-15 दिनों में सारी दिक्कतें खत्म होंगी। 
 वहीं डीआरयूसीसी के सदस्य विजय चौहान ने नोखा सीकर रेलवे लाईन का मुद्दा उठाया। जिस पर सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि इस रूट पर सर्वे रिपोर्ट हर बार नेगेटिव आती है, जिसके कारण ये काम अटक रहा है। फिर भी धार्मिक व पर्यटक स्थलों का लूप बनाने का हम प्रयास कर रहे हैं, ताकि ये काम आगे बढ़ सके। पार्षद पंकज घासोलिया ने ज्ञापन सौंपकर धार्मिक स्थलों को जोड़ने की दिशा में लंबी दूरी की ट्रेनों को साप्ताहिक की बजाय प्रतिदिन करने की मांग की। 
 नगरपरिषद के उप नेता प्रतिपक्ष रिछपाल बिजारणिया ने कहा कि रेलवे फाटकों पर अंडर ब्रिज बनवाये जावें, क्योंकि कई बार एम्बूलेंस में ही घायल व्यक्ति की फाटक बंद होने के कारण मौत हो जाती है। जिस पर सांसद ने कहा कि यह फिजिबल नहीं है, फिर भी एक बार अधिकारियों से दुबारा चैक करवा देंगे। इस दौरान जिला प्रमुख वंदना आर्य, प्रधान मनभरी देवी मेघवाल, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक, मंडल भाजपा के अध्यक्ष पवन माहेश्वरी, एडवोकेट मनीष दाधीच, विजय चौहान, प्रहलाद जाखड़, पार्षद पंकज घासोलिया, सांवरमल अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इसके बाद सांसद राहुल कस्वां और रेलवे के अधिकारीगण नगरपरिषद गए। जहां पर आयुक्त के साथ काफी विषयों पर चर्चा हुई और रेलवे के पीछे स्थित तलाई की समस्या समाधान करने के बारे में भी बात की गई।