Swami ji's indelible memories reside in every particle of Alwar - Mathur

अलवर। युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा संगठन की जिला इकाई के द्वारा सायं विवेकानंद स्मारक पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुधीर माथुर के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी का अलवर के लोगों से जो गहरा नाता रहा है के विषय में अवगत करवाया गया, और कहा कि अलवर के कण-कण में बसी है स्वामी जी की अमित स्मृतियां युवा अध्यक्ष क्षितिज माथुर द्वारा स्वामी जी के विचारों एवम् आदर्शो को युवा पीढ़ी को अपने निजी जीवन में आत्म साद करने का संदेश दिया, इस अवसर पर सुधीर माथुर, क्षितिज माथुर, अलका माथुर, कुंज बिहारी, कुलदीप, राजू माथुर, सतीश ने स्वामी जी की प्रतिमा को माल्यार्पण किया, युवा बच्चों में अवनी माथुर, क्षिरजा, रेयांश, युवान के द्वारा स्वामी जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई, स्मारक के केयर ट्रैकर द्वारा सभी उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई।