महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण देकर सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया -- जाखड़।
महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण देकर सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया -- जाखड़। -बाडमेर--महिलाओ को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में राज्य सरकार ने पचास प्रतिशत आरक्षण देकर राज्य के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ कुठाराघात और धोखा किया है,इसका खामियाजा सरकार को आने वाले पंचायतीराज चुनाव में भुगतना पड़ेगा। यह बात बीएसटीसी डिग्रीधारी बेरोजगार युवा नेता डालू जाखड़ ने कही। जाखड़ ने कहा कि महिलाओं का पचास प्रतिशत और इसके अलावा टीएसपी, भूतपूर्व सैनिक, खेलकूद कोटा, विकलांग का भी आरक्षण निर्धारित है ऐसे में सिर्फ दस बारह प्रतिशत ही युवा ही नौकरी के हकदार होंगे जो बिल्कुल ग़लत है। जाखड़ ने कहा कि या तो सरकार सभी तरह की भर्तियां में यह निर्णय लागू करें या फिर इसको हटाया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को जयपुर में विधानसभा घेराव रखा गया है इसके अलावा मांगे पूरी नहीं हुई तो आने वाले समय में जयपुर में युवाओं द्वारा विधानसभा के आगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ऐसा कुठाराघात करना चाहती है तो फिर सरकार को पुरुष युवाओं को तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने हेतु ट्रेनिंग भी नहीं करवानी चाहिए। जाखड़ ने बताया कि भजनलाल सरकार के इस निर्णय का असर करीब पन्द्रह लाख से अधिक युवाओं पर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि सरकार को निर्णय बदलना पड़ेगा चाहे इसके लिए युवाओं को धरना प्रदर्शन या फिर हाइकोर्ट भी जाना पड़े। गौरतलब है कि इस पूरे प्रकरण में बुधवार को बाड़मेर में सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।