एतिहासिक स्कूल के बाहर निजी स्कूल के विज्ञापन से जनता हैरान 

एतिहासिक स्कूल के बाहर निजी स्कूल के विज्ञापन से जनता हैरान 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। एक तरफ जहां राज्य सरकार द्वारा शहर का गौरव कही जाने वाली राजकीय पीसीबी स्कूल को इसी सत्र से इंग्लिश मीडियम घोषित किया गया है और नए बच्चों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वहीं इसी स्कूल पर निजी स्कूल का विज्ञापन होर्डिंग लगाया जाना शहर में चर्चा का विषय बन गया है। आम जनता का कहना है कि पीसीबी स्कूल की दीवार के पास निजी स्कूल का होर्डिंग लगाया जाना काफी शर्मनाक है, क्योंकि इससे सरकारी स्कूलों को काफी नुकसान होता है। दूसरी ओर इस मामले में स्कूल प्रशासन स्कूल के बाहर मोदी पब्लिक स्कूल के बैनर लगाये जाने के साथ ही हरकत में आ गया है। 
 पीसीबी स्कूल के प्रधानाचार्य ने नगरपरिषद आयुक्त को एक शिकायती पत्र भेजते हुए बताया है कि पीसीबी स्कूल की दीवार के पास दोनों तरफ विज्ञापन के पिल्लर आपकी अनुमति से लगाये गये हैं, जिसकी स्वीकृति विद्यालय अथवा विभाग से नहीं ली गई है। लेकिन सरकारी स्कूल के प्रवेश द्वार के दोनों और निजी स्कूल के विज्ञापन होर्डिंग सरकार के निःशुल्क शिक्षा के उद्देश्य को प्रभावित करता है। इसलिए ये विज्ञापन और ये पिल्लर दोनों स्कूल के प्रवेश द्वारा के पास से हटवाने की मांग पीसीबी स्कूल के प्रधानाचार्य ने आयुक्त से की है। दूसरी ओर सोचने वाली बात ये है कि पीसीबी स्कूल सुजानगढ़ शहर में आजादी से पहले से संचालित विद्यालय है, जिसके बाहर इस तरीके से मंहगे फीस वसूलने वाले स्कूल का विज्ञापन करना इस ऐतिहासिक धरोहर की गरिमा के साथ अन्याय करने जैसा है। अब देखने वाली बात ये होगी कि प्रशासन कब इस मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही करती हैं।