राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को 56 विभागों में आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरियां देकर उनका मान बढ़ाया है - खेल एवं युवा मामलात मंत्री चांदना
लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 12 सौ 50 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्य करवाये गए है — पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री डोटासरा
खेलमंत्री चांदना व डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के काछवा में 2.50 करोड़ रूपये की लागत से बनें खेल स्टेडियम का किया लोकार्पण
सीकर । खेल एवं युवा मामलात, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता, सूचना एवं जनसंपर्क, आपदा प्रबन्धन एवं राहत, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, सांख्यिकी एवं नीति योजना राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कहा है कि राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को 56 विभागों में आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरियां देकर उनका मान बढ़ाया है। सीकर जिले ने प्रदेश में सबसे ज्यादा अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ी दिए है तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने हाल ही में ग्रामीण ओलंपिक खेल संपन्न कराए है, जिसमें 8 से 80 वर्ष तक के 30 लाख लोगों ने इसमें सहभागिता दर्ज करवाई थी। खेल एवं युवा मामलात राज्यमंत्री अशोक चांदना रविवार को लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के काछवा में 2.50 करोड़ रूपये की लागत से बनें खेल स्टेडियम का लोकार्पण करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
खेल एवं युवा मामलात राज्यमंत्री चांदना ने कहा कि कोरोना काल के बाद बनें नकारात्मक वातावरण को राज्य सरकार ने सकारात्मक माहौल में बदला है तथा राज्य सरकार ने ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले को 3 करोड़ रूपये, सिल्वर मेडल जीतने वाले को 2 करोड़ रूपये तथा ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए देकर उनको सम्मानित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राज्य सरकार ने किसानो को राहत देने का कार्य किया है जिससे 50 प्रतिशत से ज्यादा किसानों का विद्युत बिल शून्य आ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे देश में एक मिसाल साबित हो रही है, जिसके तहत आमजन का नि:शुल्क उपचार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि काछवा में खेल स्टेडियम बनने से यहां के खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं मिल सकेगी और उन्हें अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार के चार साल के कार्यकाल में लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में शिक्षा, विद्युत, पेयजल, सड़क, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित अन्य 12 सौ 50 करोड़ रूपये के विकास कार्य करवाये गए है। जिसमें से काछवा क्षेत्र में 21 करोड़ रूपये के कार्य शामिल है। उन्होंने कहा कि नेछवा में उपखण्ड़ अधिकारी कार्यालय, सीएचसी, कनिष्ठ अभियन्ता कार्यालय, खेल स्टेडियम खुलवाये गए है। ताकि इस क्षेत्र के लोगों को किसी कार्य के लिए लक्ष्मणगढ़ जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि शाहपुरा—सेवद सड़क के चौड़ाईकरण का कार्य करवाया जाएगा साथ ही नेछवा में उप जिला अस्पताल खुलवानें, राजकीय महाविद्यालय में स्नाकोत्तर तक की पढ़ाई की सुविधा, काछवा में स्पोटर्स स्कूल खुलवाने, कुमास व नेछवा में नेचर पार्क बनवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
लक्ष्मणगढ़ विधायक डोटासरा ने इस अवसर पर काछवा में लोगों को पेयजल सुलभ कराने के लिए दो करोड़ रूपये की लागत से पेयजल टंकी का निर्माण करवाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि काछवा में खेल स्टेडियम में खिलाडियों को प्रशिक्षण देने के लिए कोच,वॉचमैन की अस्थाई नियुक्ति व स्टेडियम निर्माण में शेष रहे कार्यो को पूरा करवाने के लिए 50 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि की मांग खेलमंत्री से की।
इससे पूर्व अतिथियों का माला पहनाकर व साफा, शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने फुटबॉल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 5 छात्राओं, अध्ययन में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली होनहार छात्र—छात्राओं पूनम, कल्पना शर्मा, किशन, निहाल सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बीसूका उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता गठाला, प्रधान नेछवा संतरा देवी, प्रधान लक्ष्मणगढ़ मदन सेवदा, लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका चैयरमेन मुस्तफा कुरैशी, नेछवा सरपंच प्रहलाद, काछवा रामवतार शर्मा, जिला परिषद सदस्य बनवारी लाल ढ़ाका, कपिल शर्मा, गोविन्द पटेल, नरेन्द्र बाटड़, पूर्व प्रधान चौखाराम बुरड़क, उपखण्ड़ अधिकारी लक्ष्मणगढ़ राजेश मीणा, पुलिस उपाधीक्षक श्रवण झोरड़ सहित पंचायत समिति सदस्य, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे