उदयपुरवाटी को जिला बनाने की उठी मांग..

उदयपुरवाटी को जिला बनाने की उठी मांग..

आज कस्बा बंद रख देंगे मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन..

उदयपुरवाटी। राजस्थान में 19 जिले नए बनाने की घोषणा के बाद प्रदेश के कई क्षेत्रों में किसी क्षेत्र को जिले में जोड़ने की या नही जोड़ने की या जिला बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोग विरोध कर रहे हैं वंही उदयपुरवाटी के क्षेत्रवासियो ने भी उदयपुरवाटी को जिला बनाने की मांग को लेकर करीब 15 दिनों से सँघर्ष समिति तैयारी कर रही है। जिसको लेकर सोमवार को कस्बे के अग्रसेन विश्राम गृह में सर्वसमाज के लोगो ने बैठक बुलाई ओर सबके विचार जाने जिसमें सभी लोगो ने उदयपुरवाटी को जिला बनाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाकर मुख्यमंत्री तक   उदयपुरवाटी जिला बनाने की मांग पहुँचाने की बात कही। जिसको लेकर मीटिंग में 21 जनों की कमेटी बनाई गई ओर अन्य युवाओं को  जिमेदारी दी गई और क़स्बे के मुख्य बाजार में दुकानदारों से मिलकर आज मंगलवार को दुकाने बंद कर 3 न चुंगी से नारेबाजी करते हुए उपखण्ड कार्यालय में एसडीएम रामसिंह राजावत को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उदयपुरवाटी को जिला बनाने की मांग का ज्ञापन दिया जायेगा।
उदयपुरवाटी बचाओ संघर्ष समिति के लोगो ने बैठक में यह बात पिरजोर तरीके से उठाई की इंद्रपुरा तक के लोग गुढागौड़जी में जाना चाहते हैं ओर छापोली तक के लोग गुड़ा उपतहसील में जाना चाहते हैं तो उदयपुरवाटी उपखण्ड के पास नांगल ,कोट,बागोरा सहित एक 2 ओर पंचायते  रहेगी तो इस बीच उदयपुरवाटी उपखण्ड के पास पर्याप्त गिरदावर व पंचायते नही रहेंगी तो उपखण्ड कैसे रहेगा। ऐसी अनेक बातों को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद राजेन्द्र मारवाल ने की। इस दौरान चेयरमैन रामनिवास सैनी,पार्षद घनश्याम स्वामी, युवा नेता नितेश सैनी,पवन कुमावत,पार्षद श्यामलाल सैनी,शिवदयाल स्वामी,सन्दीप सोंनी,तेजश छिपा,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र डेनवाल, पार्षद अजय तसिड,माहिर खाना,पार्षद प्रतिनिधि राकेश जमालपुरिया,अमित अली कच्छावा मनोनित पार्षद गौतम मारवाल ,भाजपा नेता रवि सैनी,इंद्रपुरा सरपंच प्रतिनिधि किशोरीलाल सैनी एंव केसर देव सैनी,एड. श्रवण सैनी,एड.लक्छ्मणराम सैनी,एड. मोतीलाल सैनी,ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल सैनी,पवन मीटांवा,उज्ज्वल,शैतान सैनी,सुमेर असवाल,अकरम मुगल, हरी शर्मा,मनोहर शेखावत, एड अरविंद सैनी,लोकेश दादूपंथी,नितिन चेजारा,शालू खान सहित सेकड़ो लोग मौजूद रहे।