पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के  "राष्ट्र चिंतन सम्मेलन" को सफल बनाने हेतु

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के  "राष्ट्र चिंतन सम्मेलन" को सफल बनाने हेतु


बैठक
श्रीमाधोपुर
विश्व हिंदू परिषद के  जिला अध्यक्ष मनोज बंसिया की अध्यक्षता में बैठक रोटरी भवन में  रखी गई जिला मंत्री उमाशंकर ठठेरा ने  बताया कि आगामी 23 अप्रैल को नीमकाथाना में राष्ट्रवादी विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के सानिध्य में एक "राष्ट्र चिंतन सम्मेलन" का आयोजन किया जा रहा है।आयोजन को सफल बनाने के लिए विहिप के पूर्व अध्यक्ष डा माधव सिंह ने सभी सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों व सदस्यों से अपील और अनुरोध किया है  राष्ट्र चिंतन सम्मेलन  के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी संगठन के  पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई डॉ परशुराम भातरा को संयोजक और दिलीप सिंह शेखावत  , दयाशंकर जीनगर, अमित ठठेरा ,रवि प्रजापत, अजय मिश्रा को सह संयोजक विशाल बोहरा ,महेश शर्मा ,मुकेश कुमार शर्मा जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद को प्रचार प्रसार की जेमेदारी दी गई साथ ही 23 अप्रेल को होने वाले कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया इस अवसर पर विभाग संयोजक मोनू बजरंगी जिला सह मंत्री सुनील खटकड़, जिला गो रक्षा  प्रमुख मुकेश सैनी, विजय सेवदा, बजरंग दल संयोजक दीपेंद्र योगी, बजरंग दल संयोजक भवानी शंकर टेलर  जुगल किशोर  चौधरी हेमंत  सोनी, सूरजभान जी सामोदा, जितेश स्वामी, पिंटू ठठेरा, सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।