चलती बस में लगी आग, 40 यात्रियों की बची जान: जयपुर में पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

जयपुर के तूंगा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। लालसोट रोड पर चलती स्लीपर कोच बस के टायरों में अचानक आग लग गई। बस में उस समय 35 से 40 यात्री सवार थे, जिनमें से कई सो रहे थे। सौभाग्य से, वीर तेजाजी धर्मकांटे पर तैनात चेतक पुलिसकर्मियों की नजर आग पर पड़ी और उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस का पीछा कर उसे रुकवाया।
पुलिसकर्मी बिना देर किए बस में चढ़े और यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा। साथ ही, दूसरी टीम ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। समय रहते आग नियंत्रित कर ली गई और कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना की सूचना मिलते ही गश्त पर मौजूद डीसीपी ईस्ट भी मौके पर पहुंचीं। यात्रियों को सुरक्षित दूसरी बस में बैठाकर जयपुर भेजा गया। थाना प्रभारी श्रीराम मीणा ने बताया कि यदि समय पर बस नहीं रोकी जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस की तत्परता और साहस से एक बड़ी त्रासदी टल गई।