करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर किया घंटों प्रदर्शन
राजगढ़ उपखंड के माचाड़ी कस्बे में दुकान निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान पटायरी की डूंगरी कबीरान का बास निवासी कमल कुमार सैनी पुत्र गिलाराम सैनी के रूप में हुई है। हादसे के बाद युवक को माचाड़ी अस्पताल लाया गया, जहां से उसे गंभीर स्थिति में राजगढ़ रेफर किया गया। राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और विभिन्न मांगों को लेकर कई बार रास्ता जाम कर दिया। पांच घंटे तक चले इस घटनाक्रम के दौरान पुलिस को बार-बार समझाइश करनी पड़ी, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने बार-बार आवागमन बाधित किया। स्थिति तनावपूर्ण बनी रही, जिससे पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक मनीषा मीणा, थानाधिकारी राजेश मीणा और रैणी थानाधिकारी रामजीलाल मीणा सहित अन्य थानों से पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। आखिरकार देर शाम समझाइश के बाद पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।