आंगनबाड़ी केंद्रों का 7 जनवरी तक अवकाश घोषित

आंगनबाड़ी केंद्रों का 7 जनवरी तक अवकाश घोषित

खैरथल-तिजारा। उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बीना गुप्ता ने बताया कि जिला कलक्टर किशोर कुमार के निर्देशानुसार खैरथल-तिजारा जिले में शीतलहर की स्थिति को देखते हुए समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर दिनांक 04.01.2025 से 07.01.2025 तक शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों के 3-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए आंगनबाडी केन्द्रों पर अवकाश घोषित किया। 
उन्होंने बताया कि बच्चों के अवकाश के दौरान उनका पोषाहार उन्हें THR (टेक होम राशन) के रूप में दिया जावेगा तथा शेष सभी वर्ग के पूरक पोषाहार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका केन्द्र पर यथावत उपस्थित रहकर शेष गतिविधियाँ संपादित करेगी। संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी पोषण ट्रेकर के साथ-साथ परियोजना एवं सैक्टर स्तर के व्हाट्सअप ग्रुप से इनकी उपस्थिति लेना सुनिश्चित करेंगें।