अजमेर में 50 साल बाद रिकॉर्डतोड़ बारिश, 19 दिन में पूरा सीजन पार; गंगा उफान पर, पटना के 78 स्कूल बंद

अजमेर में 50 साल बाद रिकॉर्डतोड़ बारिश, 19 दिन में पूरा सीजन पार; गंगा उफान पर, पटना के 78 स्कूल बंद
अजमेर में 50 साल बाद रिकॉर्डतोड़ बारिश, 19 दिन में पूरा सीजन पार; गंगा उफान पर, पटना के 78 स्कूल बंद

राजस्थान के अजमेर में जुलाई महीने में ही 609 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि पूरे मानसून सीजन का सामान्य कोटा 458 मिमी होता है। इस तरह महज 19 दिन में सीजन से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इससे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। 50 साल पहले 18 जुलाई 1975 को भी इसी तरह अजमेर पानी में डूब गया था।

अजमेर के अलावा पुष्कर, बूंदी, सवाई माधोपुर और पाली जैसे शहरों में भी भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है।

बिहार में गंगा सहित कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। पटना में गंगा नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है, जिस कारण जिला प्रशासन ने एहतियातन 78 स्कूलों को 21 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है।

इस बीच, मौसम विभाग ने रविवार को कर्नाटक, बिहार, सिक्किम, बंगाल, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, उत्तराखंड और हिमाचल के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हिमाचल प्रदेश में अब भी 141 सड़कें बंद हैं।