'अलाव पर चर्चा' में केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने नववर्ष पर दी शुभकामनाएं, विकास कार्यों पर की चर्चा
किशनगढ़ (अजमेर)। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने 2025 की पूर्व संध्या पर 'अलाव पर चर्चा' कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने किशनगढ़ में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण के लिए नई ऊर्जा और संकल्प के साथ कार्य करने का भरोसा दिलाया।
चौधरी ने 2025 को नई उम्मीदों का वर्ष बताते हुए क्षेत्रीय विकास के लिए कई योजनाओं और उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन के किशनगढ़ स्टॉपेज, ईएसआईसी हॉस्पिटल निर्माण, और सड़कों व पुलों के निर्माण जैसी परियोजनाओं को क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। मंत्री ने सभी के सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया और क्षेत्र की प्रगति के लिए सामूहिक प्रयासों की अपील की।