मंत्री जूली के पिताश्री की 12वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
जयपुर टाइम्स
अलवर(निसं.)। श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली के पिताश्री व मेघवाल विकास समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. लेखराम ठेकेदार की बुधवार को 12वीं पुण्यतिथि पर मोती डूंगरी स्थित कार्यालय एवं काठूवास स्थित उनके पैतृक गांव में उनकी औद्योगिक इकाई जूली इंटरनेशनल पर गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में भावभीनी श्रद्धांजलि देकर मनाई गई।
श्रद्धांजलि सभा में श्रम मंत्री सहित जिलेभर से आए लोगों ने स्व. लेखराम ठेकेदार के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि वे जिस मुकाम पर पहुंचे हैं उसकी प्रेरणा उनके पिता के द्वारा ही उनको मिली थी। उनके पद चिन्हों पर ही चलकर वह आज इस मुकाम पर पहुंचकर आमजन की सेवा में जुटे हुए है। उन्हीं के दिए संस्कारों की बदौलत तथा उनके मार्गदर्शन में लोगों की सेवा में अपने जीवन को समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संभवतय वे ऐसे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने संसाधनों के अभाव में एक्सपोर्ट का काम शुरू किया था। स्वर्गीय लेखराम ठेकेदार जी ने सरपंच रहते समाजसेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। श्रम मंत्री ने कहा कि लोगों की मदद करने का जो बीड़ा उनके पिताजी ने उठाया था वह अब भी अनवरत जारी है।वहीं उन्होंने सर्व समाज के लिए अनेक कार्य किए जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा।
मेघवाल विकास समिति के वर्तमान जिला अध्यक्ष निहाल सिंह ने कहा कि मेघवाल समाज में रहकर उन्होंने समाज का नाम रोशन किया वहीं सभी तबके के लोगों के लिए सहयोग की भावना से कार्य किया ऐसे में उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूरा समाज शत शत नमन करता है। शिक्षाविद सुंदरलाल भटेडिया ने कहा कि स्व. लेखराम ठेकेदार ने समाज को जागृत करने के लिए एक मुहिम शुरू की थी जो अब भी उनके बेटे टीकाराम जूली ने जारी रखी है। संजीव बारेठ ने ाी विचार रखते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस दौरान कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी, बाल संरक्षण आयोग सदस्य वंदना व्यास, शादी खान, शिवलाल गुर्जर, गोपीचंद शर्मा, प्रेम पटेल, रियासत खान,नरेंद्र मीना, महेंद्र सैनी, उमरदीन खान, करण सिंह चौधरी,हिम्मत चौधरी, राकेश बैरवा, मानवेंद्र सिंह, जगदीश वर्मा, बब्बल यादव,बीना नरुका, शशिकला, कुलवंत सिंह, सोनू गोपालिया, गौरीशंकर विजय, नारायण साईवाल, महेश गोठवाल दिनेश छाजूराम, इमरान खान, शाहिद खान सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
