अलवर(निसं.)। श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि अलवर शहर के बींचो-बीच स्थित नेहरू पार्क अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के साथ-साथ आमजन को राहत प्रदान करने के लिए विख्यात है। मंत्री जूली ने शुक्रवार को अलवर शहर के नेहरू पार्क में आमजन के मनोरंजन के लिए बने आई लव अलवर सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण कर अपने मोबाइल फोन से सेल्फी लेकर अलवर सेल्फी पाइंट की शुरूआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस पार्क में गार्डन में सैकड़ो की संख्या में आमजन प्रतिदिन भ्रमण करने के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि 25 फीट लंबाई व 6 फीट ऊंचाई के साथ-साथ आकर्षक एलईडी लाइट से सुसज्जित यह सेल्फी प्वाइंट लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। उन्होंने बताया कि मानसून की शुरुआत में इस सेल्फी प्वाइंट से यहां पौधों की हरियाली के बीच आकर्षक एवं रोमांच भरा स्थल बना हुआ है। साथ ही प्रतिदिन यहां सैकडों की संख्या में लोग भ्रमण करने के साथ-साथ ओपन जिम का उपयोग कर अपने स्वास्थ्य को मजबूती प्रदान करते हैं। बच्चों के लिए यहां नाव, टॉय ट्रैन व मनोरंजन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है। सेहत एवं स्वास्थ्य तथा खेलकूद व मनोरंजन की सुविधाओं से युक्त नेहरू गार्डन विशेष तौर पर शहर के नागरिकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। उद्यान में गर्मी से राहत के लिए फव्वारे भी लगे हुए हैं। इस मौके पर एसपी तेजस्विनी गौतम अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर उम्मेदी लाल मीणा, नगर विकास न्यास सचिव डॉ आर्तिका शुक्ला, जितेंद्र सिंह नरूका, योगेश मिश्रा, कमलेश सैनी, प्रदीप आर्य, सोनू गोपालिया, नारायण साईवाल, गौरी शंकर विजय ,अंशुल सैनी आदि उपस्थित रहे।

JAIPUR TIMES