जयपुर टाइम्स
अलवर(निसं.)। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से वृक्षारोपण अभियान जारी रखा।
यह जानकारी देते हुए महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति उमरैण ब्लॉक संयोजक ओमप्रकाश डहलावास ने बताया कि उमरैण पंचायत समिति पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें नीम ,पीपल, अमरूद, अमरूद, नींबू, बढ़ आदि के पेड़ लगाए गए। और बा बापु वन वाटिका निर्मित की गई, एवं पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सुरक्षित की गई। इस अवसर पर जिला सह संयोजक हिमांशु शर्मा ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण को शुद्ध एवं सुरक्षित रखना चाहिए। एवं इस महामारी में सभी को अपने घरों में एवं सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण करना चाहिए एवं सभी लगाए गए पेड़ पौधों की सुरक्षा भी करने की महती आवश्यकता है।इन्हीं पेड़ पौधों से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है।यही जीवनदायिनी है। इसलिए हम सभी को वृक्षारोपण पर अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। वन विभाग से भी अपील की की संपूर्ण जिले में वृक्ष लगाने पर एवं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित करनी चाहिए। वृक्षारोपण का यह अभियान संपूर्ण जिला स्तर पर एवं पंचायत स्तर तक जारी रहेगा।इस अवसर पर बरसात के मौसम में पांच -पांच वृक्षों को लगाने एवं सुरक्षा का संकल्प लिया।मुख्य रूप से महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला महामंत्री प्रकाश सरपंच, कठूमर ब्लॉक संयोजक सीताराम शर्मा, ब्लॉक सह संयोजक नागेंद्र सिंह, विकास अधिकारी मंगतू राम शर्मा ,जिला शिक्षा अधिकारी पूनम गोयल, ब्लॉक सह-संयोजक शोभा साहू, फॉरेस्टर चंद्र प्रकाश शर्मा, धारा सिंह सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
महामारी में अपने घरों में भी पेड़ पौधे लगाने चाहिए- शर्मा
