कहीं दिया धरना तो कहीं निकाला जुलूस, आज चलेगा हस्ताक्षर अभियानअलवर। देश में पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में बुधवार को जिले के सभी ब्लॉकों में पेट्रोल पम्प पर कांग्रेस पार्टी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई व सभी प्रकोष्ठों द्वारा विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया। यह आयोजन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जुली के निर्देशानुसार किया गया। जहां अलवर जिले कांग्रेस कमेटी द्वारा भागीरथ मीणा पेट्रोल पम्प नयाबास पर धरना प्रदर्शन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि कोरोनाकाल में भाजपा शासित केंद्र सरकार द्वारा लगभग 66 बार पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि की गई। जिससे चरमराती अर्थव्यवस्था से जूझ रहे भारत देश के आम नागरिक की कमर टूट गई है। केंद्र सरकार को तुरंत राहत देते हुए उत्पाद शुल्क में कमी करनी चाहिए। इस मौके पर योगेश मिश्रा, राजेंद्र गंडूरा, अजीत यादव, प्रदीप आर्य, गफूर खान, रामबहादुर तंवर,जोगेंद्र कोचर, हीरेंद्र शर्मा,नारायण साईंवाल,प्रीतम मेहंदीरत्ता ,रमन सैनी, अजय मेठी, मोहनलाल वर्मा, डॉ गौरव यादव, नरेंद्र मीणा,प्रकाश गंगावत, रामफल गुर्जर, सपात सरपंच सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं 8 जुलाई से 15 जुलाई तक अलवर जिले के सभी ब्लॉकों में पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।महिलाओं ने भी किया विरोध प्रदर्शन: उधर, जिला महिला काँग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी के नेतृत्व में स्थानीय भवानी तोप चौराहे से सैंकडों की संख्या में एकत्रित होकर खाली गैस सिलेंडर को फूलमालाओं से सजाकर सिलेंडर के अर्थी जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने सिरों पर लकडियों के बण्डल और गोबर के सूखे उपलों की भरी तगारियों को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी की ओर अर्थी जुलूस के रूप में मिनी सचिवालय पहुँची। जहां महिला कार्यकर्ताओं द्वारा महंगाई के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया।जिलाध्यक्ष महिला काँग्रेस कमेटी पूर्व सभापति नगर परिषद, अलवर कमलेश सैनी ने बताया कि केंद्र में मोदी सरकार की कुनीतियों एवं कुप्रबंधन ने इस आपदा के वक्त देश को गहरे संकट में डाल दिया है। कोरोना महामारी के बीच विषम परिस्थितियों में मोदी सरकार गरीब, मजदूर, किसान व मिडिल क्लास को राहत एवं सहायता देने की बजाय टैक्स का बोझ डालकर लूट और झूठ का काम कर रही है। आपदा के वक्त मोदी सरकार को गरीबों की मदद करनी चाहिए जबकि मोदी सरकार उल्टा जनता की जेब पर बोझ ढाल रही है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी, सभापति बीना गुप्ता, जीतकौर सांगवान, बबीता दिल्लीवाल, पार्षद शशिकला जाटव ,ज्योति जाटव, बीना नरूका, कमला किरण सैनी, पूर्व पार्षद उर्मिला सैनी, रामा देवी चांवरिया, एडवोकेट शकुंतला सैनी, तारा शर्मा, भगवती देवी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।