वार्षिक खेलकूद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

झुन्झुनू(निस)। स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वर्तमान सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया रहे। प्रधानाचार्या निधि सिहाग ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया का स्वागत किया। इस अवसर पर प्यारेलाल ढूकिया ने सभी पुरस्कृत बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद और नृत्य-संगीत आवश्यक है। खेल शारिरीक और मानसिक विकास में वृद्धि करता है। प्रत्येक बच्चे को खेल से जुड़ना चाहिए और साथ ही महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नारी केवल शक्ति नही है प्रेम, करूणा और धैर्य का प्रतीक है। संस्था सचिव पीयूष ढूकिया ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ सहगामी प्रतियोगिताओं से बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है। उन्होंने खेलकूद को जीवन का अहम हिस्सा बताते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेल और व्यायाम बेहद जरूरी हैं। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, शुभकरण खीचड़ व समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहें।