विदेश कृषि प्रशिक्षण के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, शर्तों में मिली छूट

विदेश कृषि प्रशिक्षण के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, शर्तों में मिली छूट

राजसमन्द। उद्यान आयुक्तालय ने विदेश में कृषि प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 सितंबर 2024 कर दिया है। पहले यह तिथि 10 सितंबर थी। इस फैसले से उन किसानों को एक और मौका मिलेगा, जो आयु सीमा और भू स्वामित्व की शर्तों के कारण पूर्व में आवेदन नहीं कर पाए थे। 

आवेदन करने की आयु सीमा को 50 से बढ़ाकर 55 वर्ष किया गया है, और महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति किसानों के लिए भू-स्वामित्व की शर्तों में भी छूट दी गई है। इससे अब 0.5 हेक्टेयर भूमि वाले किसान भी आवेदन कर सकेंगे।