जेल में आसाराम, बाहर 10 हजार करोड़ का साम्राज्य कायम: पत्नी-बेटी को ट्रस्ट से बाहर किया, भक्त बोले- अब भी करते हैं पूजा

जेल में आसाराम, बाहर 10 हजार करोड़ का साम्राज्य कायम: पत्नी-बेटी को ट्रस्ट से बाहर किया, भक्त बोले- अब भी करते हैं पूजा

रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापू भले पिछले 12 साल से जेल में हैं, लेकिन उनका आध्यात्मिक और आर्थिक साम्राज्य आज भी कायम है। दुनियाभर में 450 आश्रम, 17 हजार बाल संस्कार केंद्र और 40 से ज्यादा गुरुकुल आज भी उसी सक्रियता से चल रहे हैं। अनुमान है कि इस साम्राज्य की कुल कीमत करीब 10 हजार करोड़ रुपए है।

हैरानी की बात ये है कि इस ट्रस्ट से आसाराम की पत्नी लक्ष्मीदेवी और बेटी भारती को पूरी तरह बाहर कर दिया गया है। बेटा नारायण साईं भी जेल में है। इसके बावजूद ट्रस्ट और संगठन की पूरी कमान कुछ चुनिंदा लोगों के हाथों में है, जो प्रचार और प्रबंधन दोनों संभाल रहे हैं।

19 अप्रैल को आसाराम का जन्मदिन "अवतरण दिवस" के रूप में मनाया गया, जिसमें आश्रम के अनुसार देशभर से 7 से 8 करोड़ अनुयायियों ने भाग लिया। फिलहाल आसाराम मेडिकल आधार पर तीन महीने की अंतरिम जमानत पर बाहर है। आश्रमों में उसकी सेहत के लिए अखंड जाप और पूजा जारी है।

भक्तों का कहना है, “हम पर लोग हंसते थे, मजाक उड़ाते थे, लेकिन हमारी आस्था नहीं डगमगाई।”