शुद्ध आहार मिलावट पर वार: कातर छोटी में 6 नमूने लिए

शुद्ध आहार मिलावट पर वार: कातर छोटी में 6 नमूने लिए


जयपुर टाइम्स 
बीदासर(निस)। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा और मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा के निर्देश पर  शु़द्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा  विभाग टीम ने आज रविवार को कातर छोटी में 6 नमूने लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन सिंह बाजिया ने बताया कि  गोदारा मावा भंडार से मावा, घी, दूध व कृष्णा मावा भंडार से मावा, बिग्गा इण्स्ट्रीज से मुंगफली तेल, गणेश मिष्ठान भंडार से कलाकंद  का नमूना लेकर प्रयोगशाला जयपुर भिजवाए गया। खाद्य पदार्थ की जांच रिपोर्ट अमानक पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। दूध व दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ व मिठाईयां तैयार करने वाले दुकानदारों को साफ सफाई रखने व गुणवता युक्त खाद्य समग्री को काम में लेने के लिए पाबंद किया।