जागरूकता : पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश,ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण का लिया संकल्प
सुमेरपुर । श्री कामेश्वर पर्यावरण समिति व आस्था समूह के तत्वाधान में सोमवार को वृक्षारोपण कर आमजन जागरूकता का संदेश दिया।
समिति द्वारा रामनगर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी धीरज सांखला ने बताया कि प.प.श्री रामस्नेही संत श्री हरिराम के कर कमलो से किया गया। सांखला ने कहा कि सुभाष मेवाड़ा के जन्मदिन के अवसर पर संतों की सानिध्य में पौधारोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देन,पर्यावरण को संरक्षित करने, अधिक से अधिक पेड़ लगाने की शपथ उपस्थित लोगों ने लिया। इस अवसर पर धीरज सांखला ने कहा कि पर्यावरण और इस धरती को संरक्षित करना अपने भविष्य और अपने आने वाले पीढ़ियां के लिए एक जागरूक नागरिक का परिचय देना है। आप अगर इसके प्रति जागरूक नहीं है तो आने वाला भविष्य बहुत बड़ा होने जा रहा है इसलिए खुद जागरूक हो और दूसरों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि छोटा-छोटा प्रयास पर्यावरण को संरक्षित करता है। हम सब एक आदत डालें कि अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पेड़ लगाने का काम करें। इस तरह से एक बड़ा सहयोग पर्यावरण में आप दे सकेंगे। इस मौके पर कई लोग उपस्थित रहे।