बृजेश का इंस्ताबुल में किया सम्मान
बिजौलियां।कस्बा निवासी बृजेश टेलर को जीवन बीमा योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में सम्मानित किया गया।एसबीआई लाइफ के कंट्री हेड एम.दिनेश और आरडी असीम मिश्रा ने अवॉर्ड प्रदान किया ।कार्यक्रम में विश्व की सभी बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल रहे।
बृजेश वर्तमान में कोटा एसबीआई लाइफ के ब्रांच मैनेजर हैं।कस्बेवासियों द्वारा बृजेश को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई।