बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने की मांग
बिजौलियां। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार और निर्दोष हिन्दुओं की गिरफ्तारी को अविलम्ब रोकने की मांग को लेकर सर्व हिन्दू समाज ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्ता पलट के बाद अल्पसंख्यकों विशेष कर हिन्दू समाज को चिन्हित कर वामपंथियों और चरमपंथी मुसलमानों द्वारा हिंसात्मक हमले किए जा रहे हैं, धार्मिक स्थल तोडे जा रहे हैं व महिलाओं के साथ बलात्कार किए जा रहे हैं और निर्दोष हिन्दुओं की गिरफ्तारियां की जा रही है। बांग्लादेश की वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार इस अमानवीय हिंसा को रोकने के प्रति गंभीर नहीं दिखाई दे रही है।ज्ञापन में हिन्दुओं पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने ,इस्कॉन के मुख्य पुजारी चिन्मयदास, कृष्ण दास प्रभुजी को तुरंत रिहा करने और बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई।