बाल विवाह रोकथाम के लिए किया जागरूक 

बाल विवाह रोकथाम के लिए किया जागरूक 


जयपुर टाइम्स 
सांभरलेक। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के आदेशानुसार व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला जयपुर अजीत कुमार हिंगर के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला पवन जीनवाल की ओर से" बाल विवाह मुक्त भारत " अभियान के तहत तालुका विधिक सेवा समिति सांभर लेक परिसर में विधिक जागरूकता शिविर व शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला व सैशन न्यायाधीश क्र.स. 1) अरविंद कुमार जांगिड़, सांभर लेक की ओर से कर्मचारियों पैनल अधिवक्ता व पैरा लिगल वालंटियर को शपथ दिलवाई गई। इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला, पवन कुमार जीनवाल ने कर्मचारियों व पैरा-लीगल वालंटियर (पीएलवी) को बाल विवाह निषेध अधिनियम का सख्ती से पालन करने और इसके खिलाफ समाज को जागरूक करने का संकल्प दिलवाया और युवाओं और समुदायों से इस मुहिम में शामिल होकर बाल विवाह रोकने के अभियान को मजबूत बनाने की अपील की। शिविर के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला जयपुर की ओर से बाल विवाह निषेध अभियान के तहत चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान "अभी नहीं ,पहले सपने हो  साकार फिर हो शादी पर विचार” के बारे में भी शिविर में उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में अपर जिला व सैशन न्यायाधीश क्र.स. 2, नीरज भामू, सिविल न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट जयश्री लमोरिया आदि उपस्थिति रहे।