बाली और फालना में सुन्नी इज्तिमा का भव्य आयोजन

बाली और फालना में सुन्नी इज्तिमा का भव्य आयोजन

बाली और फालना में दरगाह मदार शहीद, लाठी जोड़ परिसर में सुन्नी दावते इज्तिमा का आयोजन श्रद्धा और धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कौमी मिल्लत के शहजादा-ए-गौस-ए-आज़म हज़रत सय्यद अमीनुल क़ादरी साहब शामिल हुए, जिनका माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में सुन्नी दावते इस्लामी, मुंबई के हज़रत यूसुफ रज़वी और जयपुर के ख़तीबे जिशान सय्यद मोहम्मद क़ादरी ने इस्लामी शिक्षा और कुरान-हदीस की अहमियत पर जोर दिया। हज़रत कारी मोहम्मद शरीफ रिज़वी ने अपनी मधुर आवाज़ में नाते पाक प्रस्तुत की, और हज़रत क़ादरी साहब ने ख्वाजा गरीब नवाज़ अजमेरी की जीवनी पर प्रभावशाली तकरीर की।

सुमेरपुर, शिवगंज, तखतगढ़, और सादड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में जायरीन, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, इस आयोजन का हिस्सा बने।

इस आयोजन की सफलता में मौलाना शाहिद रज़ा असरफी, मौलाना हामिद रज़ा अलिमी, हाफिज ज़हीरुद्दीन, और दरगाह मदार शहीद के सदर अब्दुल साबिर सहित कई प्रमुख सदस्यों का अहम योगदान रहा। फालना के हारून खान पठान द्वारा नियाज़ (प्रसादी) का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन मौलाना हामिद रज़ा अलिमी और मौलाना निज़ामुद्दीन अकबरी ने किया। इस आयोजन ने समुदाय में इस्लामी शिक्षा और एकता का संदेश दिया।