बाप विधायक जयकृष्ण पटेल रिश्वत लेते गिरफ्तार 

बाप विधायक जयकृष्ण पटेल रिश्वत लेते गिरफ्तार 


जयपुर टाइम्स 
जयपुर(कासं.)। राजस्थान में भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई के तहत एक बड़ा कदम उठाते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने बागीदौरा (बांसवाड़ा) से भारत आदिवासी पार्टी बाप के विधायक जयकृष्ण पटेल को रविवार को जयपुर स्थित उनके सरकारी आवास से 20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह राज्य का पहला मामला है, जब किसी मौजूदा विधायक को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के डीजी रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि विधायक पटेल ने राजस्थान विधानसभा में खनन विभाग से जुड़े तीन सवाल लगाए थे, जिन्हें वापस लेने के एवज में उन्होंने शिकायतकर्ता से पहले 10 करोड़ रुपये की मांग की थी। बाद में यह सौदा 2.5 करोड़ रुपये में तय हुआ। रविवार सुबह शिकायतकर्ता पटेल को 20 लाख रुपये देने उनके क्वार्टर पहुंचे, जहां विधायक ने कार में बैठकर खुद पैसे गिने और फिर उन्हें अपने एक सहयोगी को सौंप दिया, जो मौके से फरार हो गया।
एसीबी की पांच टीमों ने पहले से ही घेराबंदी कर रखी थी। जैसे ही पैसे ट्रांसफर हुए, पटेल को हिरासत में लिया गया और हाथ धुलवाने पर उन पर रंग लगा पाया गया, जो रिश्वत ट्रैपिंग के प्रमाणस्वरूप होता है। उनके आवास की तलाशी ली गई, और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है। एसीबी को इस मामले की शिकायत 4 अप्रैल को रविंद्र सिंह नामक व्यक्ति से मिली थी। शिकायत के सत्यापन के बाद विधायक, उनके गनमैन, पीएस और शिकायतकर्ता के कॉल्स सर्विलांस पर ले लिए गए थे। 4 मई को पटेल और शिकायतकर्ता की मुलाकात जयपुर में तय हुई, जहां कार्रवाई को अंजाम दिया गया। फिलहाल पटेल से पूछताछ जारी है, लेकिन वे सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं। सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इस कार्रवाई से राजस्थान की सियासत में हलचल मच गई है।