बार संघ चुनाव के नामांकन दाखिल

बार संघ चुनाव के नामांकन दाखिल


जयपुर टाइम्स 
सुजानगढ़ (नि.सं.)। अभिभाषक संघ के चुनाव को लेकर सरगर्मिंया तेज हो गई हैं। निर्वाचन अधिकारी एड.बुद्धिप्रकाश प्रजापत ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए एड. सूरजमल यादव, बनवारीलाल जाट, गोवर्धनलाल चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद सोनी, उपाध्यक्ष पद के लिए सलीम खान, हरिश गुलेरिया, सचिव पद के लिए मनीष दाधीच, विरेन्द्र पारीक, पार्थ शर्मा, राजकुमार चायल, विमल गोदारा, बाघाराम गुलेरिया, नवरतन सैनी, हेमेन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव पद के लिए हेमेन्द्र सिंह, डूंगर सिंह, तोलाराम गोदारा, विमल गोदारा, पार्थ शर्मा कोषाध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश शर्मा, डूंगर सिंह, विरेन्द्र पारीक, पुस्तकालय सचिव के लिए बसंती खेतान, अयूब खान, विमल गोदारा ने नामांकन पत्र जमा करवाए हैं। निर्वाचन अधिकारी बुद्धिप्रकाश प्रजापत ने बताया कि सहायक निर्वाचन अधिकारी मधु चौबदार व किशन लाल शर्मा के सहयोग कर रहे हैं।