यूफबीयू के बैनर तले बैंककर्मियों का विरोध प्रदर्शन

जयपुर टाइम्स
सरदारशहर(निस)। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर पंजाब नेशनल बैंक सरदारशहर मुख्य ब्रांच के समक्ष मांगों के समर्थन में बैंक कर्मचारियों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों, ग्रामीण बैंकों, के बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने काफी संख्या में भाग लिया। इससे पूर्व 3 मार्च को संसद के समक्ष जंतर-मंतर नई दिल्ली में एक विशाल धरना आयोजित किया गया था। जिसमें देशभर के बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध दर्ज कराया था। इस संबंध में एनसीबीई राजस्थान इकाई के उपमहासचिव अभिषेक पारीक ने कहा कि देशभर में बैंकिंग क्षेत्र के कर्मचारियों और अधिकारियों की बढ़ती समस्याओं, कर्मचारी विरोधी नीतियों और विभिन्न लंबित मांगों को लेकर यह आंदोलन आयोजित हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के जोनल सेक्रेटरी रविश सुथार ने बताया कि यह आंदोलन पांच दिवसीय बैंकिंग लागू करने, आउटसोर्सिंग बंद करने आदि मुद्दों पर किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में यूएफबीयू के सभी घटक संगठनों में एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए, बीईएफआई, आईएनबीईएफ, आईएनबीओसी, एनओबीडब्लू और एनओबीओ के प्रतिनिधियों और बैंकों के कर्मचारियों ने अपनी एकजुटता दिखाकर आक्रोश व्यक्त किया। विरोध प्रदर्शन में भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ से अभिषेक पारीक, रविश सुथार, बसंत पुरोहित, नीमेश सांखला, बलदेव डूडी, भानूप्रताप सिंह, सुरेन्द्र भाटी, मनोहर सिंह, शीशपाल तैतरवाल, नीमेश सांखला, सुरेन्द्र, काशीराम शर्मा, पीएनबी के विनोद कुमार मीणा, कमलकांत शर्मा, इंडियन बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, कार्यकारी संघ से संदीप कुमार, कोरपोरेशन बैंक से हेमंत मीणा, बैंक आफ इंडिया से राकेश कुमार, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया से प्रेम कुमार, रतनप्रभा यूनियन बैंक, कानाराम, प्रवेश कुमार, राजपाल रोझ, विनोद सैनी, अनुराग धनखड़, सेन्ट्रल बैंक, दोलतनाथ, रमेश माली, सुभाष भालोठिया, सुखविंदर, राजीव नैन, पंकज भाखर, निरंजन पारीक, भोलाशंकर पारीक, श्री निवास सैनी, रेणु गुर्जर, किर्ति, सोना, आनंद मीणा, गजराज सारण, सुनील सोनी, प्रकाश सोनी, बलविंदर, जानवेद मीणा सहित सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।